सर्व हिंदू समाज द्वारा पहलगांव आतंकी हमले पर शोक संवेदना व जनाक्रोश सभा आयोजित
जगदलपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। सर्व हिंदू समाज, एकल अभियान समिति और एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान द्वारा संयुक्त रूप से पहलगांव में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले में अपने प्राण गंवाने वाले निर्दोष हिन्दुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने और इस नृशंस, अमानवीय कृत्य के प्रति जनाक्रोश व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रविवार काे सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक पर एक श्रद्धांजलि एवं आक्रोश सभा आयोजित की गई । सभा में वक्ताओं ने न केवल शोक संवेदना प्रकट की, बल्कि तीव्र आक्रोश और चिंता भी व्यक्त किया।
सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष धर्मचंद्र शर्मा ने इस हमले को बर्बरता की पराकाष्ठा बताया और आतंकवाद के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की। एकल अभियान के अध्यक्ष कैलाश राठी ने कहा कि हिन्दू , सर्वे भवन्तुसुखिनः”वसुधैव कुटुंबकम्” के भाव को लेकर चलता है, लेकिन इसी सदाशयता के कारण वह आतंकवादीयों से त्रस्त रहता है । सतयुग में हिरण्यकशिपु त्रेतायुग में रावण, द्वापर युग में काल यवन, जरासंध आदि अनेक राक्षसी प्रवृत्तिया थी पर सबका विनाश कर दिया गया। वर्तमान में इस्लामिक आतंकवाद न केवल हिन्दुस्तान बल्कि विश्व के लिए सबसे बड़ी समस्या है, जिसको अब कुचल दिया जाएगा। पहलगांव आतंकवाद की पहली घटना नही है पर अंतिम घटना होनी चाहिए । एल. ईश्वर राव ने इसे “निर्दयता और क्रूरता की चरम सीमा” बताते हुए कहा कि हिंदू समाज, सरकार के साथ खड़ा है और प्रतिशोध की मांग करता है।
सभा में एकल अभियान के महेन्द्र कांत संघानी, प्राची गर्ग, नंदा दीदी, बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, किशोर पारख, अधिवक्ता आनंद मोहन मिश्र, भोजपुरी समाज के कौशिक शुक्ल एवं संजीव शर्मा, 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। अन्य उपस्थित जनों में सिक्ख समाज के सदस्य, मातृ शक्ति, सुभाष राय, निर्मल देवांगन, लोकेश देवांगन, डीके. पाराशर, अजय पाल, हेमंत साहू, बंशी लाल साहू, प्रकाश साखला, नीरज जैन, मनीष मूलचंदानी, सुनील दंडपाणि, चेतन हेमानी, जीपी. यादव, ताजी राम यादव, नवरतन जलोटा आदि सहित बड़ी संख्या में अन्य उपस्थित थे।
—————