सांसद ने दो मोबाइल मेडिकल वैन को दिखाई हरी झंडी
चतरा, 17 अप्रैल (हि.स.)। चतरा सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान ने गुरूवार को भाजपा कार्यालय परिसर से दो मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गेल इंडिया लिमिटेड की सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) योजना के तहत उपलब्ध कराई गई ये मोबाइल वैन अब चतरा लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों को उनके घर के नजदीक ही नि:शुल्क जांच और प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘स्वस्थ भारत मिशन’ को साकार करने की दिशा में यह एक अहम पहल है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि स्वास्थ्य सेवा उनके द्वार तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह सेवा खासकर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जो आर्थिक तंगी या दूरी के कारण समय पर इलाज नहीं करा पाते। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
—————