धार्मिक पर्यटन हब बनेगा रेणुका जी क्षेत्र : विनय कुमार

Share

धार्मिक पर्यटन हब बनेगा रेणुका जी क्षेत्र : विनय कुमार

नाहन, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिला सिरमौर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता श्री रेणुका जी मंदिर में परशुराम जयंती के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पवित्र रेणुका झील की परिक्रमा के पश्चात हवन-अनुष्ठान में हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार ने मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

उन्होंने प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि रेणुका क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है तथा हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम की पालकी शोभायात्रा के रूप में कटाह शीतला से रेणुका जी मंदिर तक लाई गई। यह शोभायात्रा तहसील कार्यालय ददाहू से आरंभ होकर ददाहू बाजार से होती हुई मंदिर परिसर तक पहुँची। आज सुबह पवित्र रेणुका झील की परिक्रमा के बाद पारंपरिक हवन अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर वन विभाग मैदान रेणुका जी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता सहित अन्य खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। विनय कुमार ने बताया कि आगामी दिन भगवान परशुराम की पालकी की विदाई की जाएगी, जिससे समारोह का समापन होगा।

—————