मध्य प्रदेश के 19 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, तीन जिलों में चलेगी लू, बाकी में रहेगी गर्मी
भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में तपती गर्मी के बीच अब प्रदेशवासियों को लू से राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को ग्वालियर, जबलपुर सहित 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। जबकि अन्य जिलों में गर्मी का असर बरकरार रहेगा। इसके साथ ही 3 जिलों में लू भी चल सकती है। इनमें रतलाम, खंडवा और बुरहानपुर शामिल हैं।
नर्मदापुरम जिले में शनिवार सुबह कई शहरों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर में बारिश का अनुमान जताया है। अगले चार दिन तक प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है। कुछ जगहों पर लू भी चल सकती है। वहीं, गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा।
प्रदेश में शुक्रवार को तेज गर्मी का असर रहा। छतरपुर जिले का खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शिवपुरी में 44 डिग्री और दमोह में तापमान 43.5 डिग्री रहा। इस सीजन में पहली बार 11 शहर ऐसे रहे, जहां पर तापमान 43 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। इनमें खजुराहो, शिवपुरी, दमोह के अलावा ग्वालियर, नौगांव, सतना, टीकमगढ़, रतलाम, गुना, मंडला और नरसिंहपुर शामिल हैं।
वहीं, रीवा, शाजापुर, उमरिया, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, खंडवा में तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सीधी, खरगोन, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन और बैतूल जिले ऐसे रहे, जहां पर तापमान 40 डिग्री से अधिक ही रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 40 डिग्री, उज्जैन में 41.1 डिग्री और जबलपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा। यहां तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया।