खरगोनः अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन हुए

Share

खरगोनः अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन हुए

खरगोन, 30 अप्रैल (हि.स.)। खरगोन जिले में बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने खरगोन जनपद के ग्राम सोनतलाव आनंद नगर स्थित कपास मंडी एवं गोगांवा जनपद के ग्राम मेहरजा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होकर वर-वधु को सुखद एवं मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।

इस दौरान समारोह में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं अतिथियों द्वारा सभी जोड़े को 49-49 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार, नंदा ब्राह्मणे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।