कृषक मित्रों ने घेरा कृषि विभाग का कार्यालय
पलामू, 23 अप्रैल (हि.स.)।पलामू जिले के कृषक मित्र अपनी मांगों को लेकर बुधवार को कृषि विभाग कार्यालय का घेराव किया। घेराव कार्यक्रम बड़ी संख्या में कृषक मित्र शामिल हुए। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए एक साल से बकाया प्रोत्साहन राशि देने और हर महीने मानदेय भुगतान की मांग की। घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजन कुमार दुबे ने किया। संचालन तनवीर आलम ने किया।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि सारे कृषक मित्र ग्राउंड जीरो पर जाकर कृषि और किसानों के हित में काम करते हैं, लेकिन उन्हें प्रोत्साहन राशि से भी वंचित किया जा रहा है। एक साल से प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है। उनके ऊपर काम करने वाले कर्मियों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है। वे एयर कंडीशन में बैठकर काम करते हैं लेकिन कृषक मित्र जो गांव-गांव जाकर काम करते हैं उन्हें सिर्फ छला जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृषक मित्रों को भी मानदेय देना होगा।
उन्होंने कहा कि मिट्टी जांच, खाद, बीज, वितरण विधि से खेती करने, कृषक पाठशाला संचालन करने, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण करवाने, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, बंजर भूमि को उपजाउ बनाने, कृषि समृद्धि, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सब्जी की खेती किसानों को प्रशिक्षण दिलवाने सहित अन्य कार्य कृषक मित्रों से कराए जाते हैं।
इसके बदले में सरकार की ओर से सिर्फ 1000 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वह भी एक वर्ष से नहीं मिली है। इसकी सारी जवाबदेही जिला कृषि पदाधिकारी की है, क्योंकि सरकार के साथ-साथ विभाग भी कृषक मित्रों के साथ छल कर रहा है।
जिला उपाध्यक्ष कृष्णा बैठा ने कहा कि अगर कृषि विभाग कृषक मित्रों को 15 दिन के अंदर प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं करता है तो हम सभी लोग जून के महीने में इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषक मित्रों को बताया कि प्रोत्साहन राशि का भुगतान अगले महीने कर दिया जाएगा। कृषक मित्रों को सभी योजना में शामिल किया जाएगा। कृषक मित्र विभाग की अहम कड़ी हैं और किसानों के साथ इनका अच्छा संबंध है। आपके बदौलत हमारा काम आगे बढ़ रहा है। हम आपकी सभी मांगों को अपने स्तर से हर संभव पूरा करने का आश्वासन देते हैं।
घेराव कार्यक्रम में रामजन्म मेहता, वीमति कुमारी, प्रतिमा देवी, लीलावती देवी, रामसुंदर मेहता, सुरेंद्र सिंह, रोशन सिंह, आनंद कुमार सिंह, संतोष सिंह, विष्णु देव मेहता, मनोज सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, अरविंद सिंह, मनदीप मेहता, संजू चौरसिया सहित अन्य कृषक मित्र शामिल थे।
ये है प्रमुख खांग
प्रमुख मांगों में सभी कृषक मित्रों की बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 दिन में करने, आईडी बनवाने, कृषक पाठशाला और कृषक गोष्ठी ग्राम स्तर पर संचालित करने सहित अन्य मांग शामिल है।
—————