स्थानांतरित न्यायाधीशों को न्यायिक कर्मचारी संघ ने विदाई दी

Share

स्थानांतरित न्यायाधीशों को न्यायिक कर्मचारी संघ ने विदाई दी

जगदलपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीशों को उनके स्थानांतरण पर न्यायिक कर्मचारी संघ ने आज मंगलवार काे समारोह पूर्वक विदाई दी। विदाई कार्यक्रम में न्यायिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने स्थानांतरित न्यायाधीशों का सम्मान किया। हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस के पद पर स्थानांतरित होने वाले जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर ने सभी कर्मचारियों को एक-दूसरे के सहयोग से काम करने प्रेरित किया। वहीं अन्य स्थानांतरित न्यायाधीशों ने दोबारा बस्तर में काम करने की इच्छा भी जताई। कार्यक्रम का संचालन न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने किया।

—————