इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार सम्मान से सम्मानित हुए सहगल
हरिद्वार, 18 अप्रैल (हि.स.)।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य रोहन सहगल इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार सम्मान प्रदान किया गया है। हरिद्वार के युवा ऋषभ केशवानी, मनु क्वात्रा एवं रुपांगी भट्ट द्वारा निर्मला छावनी स्थित वेदाग्रीन में आयोजित मंजर कार्यक्रम में रोहन सहगल को यह सम्मान प्रदान किया गया।
इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार सम्मान प्रदान किए जाने पर रोहन सहगल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अत्यंत गर्व का अनुभव हो रहा है। ऋषभ केशवानी, मनु क्वात्रा और रुपांगी भट्ट को शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देते हुए रोहन सहगल ने कहा कि कार्यक्रम में हरिद्वार के हर वर्ग के लोगों की भागीदारी रही और वास्तव में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ। ऐसे मंच न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं। बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरणा भी देते हैं। भविष्य में भी ऐसे सार्थक प्रयास जारी रहने चाहिए।