बंगाल में फैल रहा कट्टरवाद, लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : बजरंग दल
बागपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए बजरंगदल ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में हिंदुओं की सुरक्षा और बंगाल में फैलते कट्टरवाद पर लगाम लगाने की मांग की गई है।
बजरंग दल कार्यकर्ता शनिवार को बड़ी संख्या में एकत्र होकर बड़ाैत तहसील पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर और अर्जुन के नेतृत्व में एडीएम बागपत को ज्ञापन साैंपा गया। ज्ञापन में बंगाल में हो रही हिंसा, हिंदुओ की हत्या पर गहरा दुःख जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग उठाई गई। आरोप लगाया गया कि बंगाल में विदेशी ताकतें देश को अस्थिर करना चाहती है। बंगाल सरकार का उनको संरक्षण प्राप्त है। बंगाल सरकार कट्टरवाद को बढ़ावा दे रही है जिसके कारण बंगाल के हालत ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में राष्ट्रपति से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इस मौके पर उनके साथ राजीव चौधरी, अंकुर सिंह चौहान, गौरव जैन, मोहित राणा के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————