गुमला में उपायुक्त के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है विकास कार्य

Share

गुमला में उपायुक्त के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है विकास कार्य

गुमला , 20 अप्रैल (हि.स.)। गुमला में उपायुक्त के नेतृत्व में तेजी से विकास के कार्य हो रहे है। यही वजह है कि जिले को लगातार दूसरी बार

प्रधानमंत्री अवॉर्ड दिया जा रहा है। वर्ष 2023

में यह सम्मान पूर्व उपायुक्त सुशांत गौरव को मिला था। इस बार उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को

जिले के समग्र विकास के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया जा रहा है। गुमला

एक आदिवासी बहुल जिला है, जहां 162 पीवीटीजी ग्रामों में (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह)

17000 से अधिक पीवीटीजी समुदाय

( मुख्यतः आदिम जनजाति के असुर, कोरबा, ब्रिजिया, बिरहोर समुदाय)की बड़ी आबादी निवास करती है। ऐसे में, इनकी बेहतरी के लिए प्रशासन की ओर से किया गया प्रयास काफी सफल रहा है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने न केवल इन गांवों तक

सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की, बल्कि खुद गांवों का दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी लाभ से

वंचित न रह जाए। उनकी पहल पर सभी पीवीटीजी परिवारों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के

तहत 11 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिला। हर ग्रामीण का आयुष्मान कार्ड बनाया गया

और व्यापक स्तर पर सिकल सेल एनीमिया जांच करायी गई। प्रशासन ने इन समुदायों को

केवल “पिछड़ा वर्ग” मानकर नहीं देखा, बल्कि इन्हें “अति संवेदनशील समुदाय” के रूप में पहचान दी

और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दी।

—————