उपायुक्त ने की राजस्व संग्रहण की समीक्षा, दिये कई निर्देश

Share

उपायुक्त ने की राजस्व संग्रहण की समीक्षा, दिये कई निर्देश

खूंटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व संग्रहण और राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व संग्रहण, दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, ई-रेवेन्यू कोर्ट, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, एफआरए, भूमि हस्तांतरण, सर्टिफिकेट केस सहित अन्य की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने नगर पंचायत क्षेत्र एवं विभिन्न अंचलों में हुए राजस्व संग्रहण की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। विशेषकर नगर पंचायत क्षेत्र में राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी करने को कहा गया।

विभिन्न अंचलों से प्राप्त प्रतिवेदन रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा करते हुए दाखिल खारिज मामलों का समय से निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद निर्णय लेने का निर्देश दिया गया। नियमित रूप से ई-रेवेन्यू कोर्ट करने और ऑनलाइन रिपोर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि चिह्नित करने और भूमि हस्तांतरण को लेकर भी सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को नियमित रूप से अंचल कार्यालय में बैठने और आवश्यकता अनुसार रेवेन्यू कैम्प आदि का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। सभी वरीय अधिकारियों को ससमय विभिन्न अंचलों का निरीक्षण करने को कहा गया। बैठक में डीसीएलआर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————