जींद : गेहूं की पेमेंट करने में सरकार फेल: दुष्यंत चौटाला

Share

जींद : गेहूं की पेमेंट करने में सरकार फेल: दुष्यंत चौटाला

जींद, 27 अप्रैल (हि.स.)। उचाना हलके के पालवां, अलीपुरा गांव में रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से मिले ओर उनका हालचाल जाना। पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें नारनौंद, उचाना मंडी में जाने का अवसर मिला। दोनों मंडियों में दो-दो मंजिल गेहूं के ढेर लगे हैं। पिछले 15 दिनों में किसानों की पेमेंट के जो हालात वो पिछले पांच दशकों में भी नहीं हुई।

72 घंटे छोड़ो आज रिकॉर्ड है दस से पंद्रह दिन पहले किसी भी किसान की पेमेंट खातों में नहीं आ रही है। सरसों की पेमेंट को कितने दिन हो गएए लास्ट पेमेंट गेहूं की कब आई है। ये फेलियर है। फेलियर सिर्फ ट्रांसपोर्ट के टेंडर ना होने की वजह से हुआ है। आज मंडियों के अंदर किसान पीडि़त हैं, जब वो सरकार को फसल बेच चुका है। उसके बावजूद भी सरकार पिछले 15 दिनों से उनकी मेहनत की कमाई उनके खातों में नहीं डाल रही है।

सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी दिए जाने के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एमएसपी देने का काम हमने किया था भाजपा ने तो इसे आगे बढ़ाया है लेकिन कोई ऐसी फसल आई जो पहले किसान की एमएसपी पर नहीं बिकती हो अब एमएसपी पर खरीदी गई हो तो बताए। पहलगाम में हुए हमले पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह निंदनीय है।

—————