बीएसएफ आईजी ने सीमा पर जांची सुरक्षा व्यवस्थाएं
श्रीगंगानगर से जैसलमेर तक लगी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया
जोधपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर के आईजी एमएल गर्ग ने अलर्ट के चलते श्रीगंगानगर से जैसलमेर तक लगी भारत-पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया। इस दौरान तीन दिन तक उन्होंने जैसलमेर एवं बीकानेर जिलों से लगी सीमा चौकियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की।
आईजी एमएल गर्ग सर्वप्रथम जैसलमेर जिले से लगी सीमा चौकियों पर पहुंचे, उसके बाद सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर में जिले की सभी सुरक्षा एजेंसियों एवं स्थानीय प्रशासन के साथ वर्तमान हालतों को देखते हुए एक समीक्षा मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। बल सीमा पर हर चुनौती को नाकाम करने के लिए सक्षम है। इस दौरान जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, बीएसएफ के डीआईजी विदुर भारद्वाज व योगेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात वे सेक्टर मुख्यालय बीकानेर पहुंचे जहां बीकानेर एवं श्रीगंगानगर जिलों की सभी सुरक्षा एजेंसियों एवं स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।