राजगढ़ः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
राजगढ़, 23 अप्रैल (हि.स.)। माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो सप्ताह पहले आवास काॅलोनी माचलपुर में रहने वाली नाबालिग बालिका को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोेपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।
थानाप्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़ ने बुधवार को बताया कि 8 अप्रैल को आवास काॅलोनी माचलपुर में रहने वाली नाबालिग किशोरी की दादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। बिवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित आशुतोष पुत्र गौतम दुबे के कब्जे से बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बालिका के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धारा 64, 64(2), 87 बीएनएस, 5एल/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़, एसआई गुड्डू कुशवाह, प्रआर.दुलीचंद, आर.तुलसीराम, महिला आर.नंदनी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————