अनूपपुर: जिले में एक महीने से वितरण कर रहे तीन हाथी, ग्रामीण भयभीत

Share

अनूपपुर: जिले में एक महीने से वितरण कर रहे तीन हाथी, ग्रामीण भयभीत

अनूपपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले के अनूपपुर,जैतहरी एवं राजेंद्रग्राम वनक्षेत्र में विगत 31 दिनों से तीन हाथियों के विचरण से ग्रमीण भयभीत हैं और अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। हाथियों द्वारा ग्रामीणों खेत एवं बाडियों में लगी फसलो तथा के घरों में तोड़फोड़ कर रखें विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया जा रहा है। शनिवार को तीनों हाथी ग्राम पंचायत औढेरा,अंकुआ के जंगल होते हुए दोपहर किरर गांव के जंगल में विचरण करने की जानकारी है। जिला प्रशासन ने हाथियों की निगरानी रखे के लिए तीन अलग-अलग गश्ती दल निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क कर सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि एक हाथी 20 मार्च तथा दो हाथी 29 मार्च को छत्तीसगढ़ से अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर 5 अप्रैल को तीनों हाथी आपस में मिलकर विचरण कर रहे हैं, जो दिन में जंगलों में और रात में आहार की तलाश में गांव में खेत एवं बांडियो में लगी फसलों तथा ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर अनाजों को अपना आहार बना रहे हैं।

विगत कई दिनों से तीनों हाथी रात होते ही नए स्थान पर विचरण करते निकलते हैं जिससे गस्ती दल में लगे लोगों को चकमा दे रहे हैं। शनिवार को वन परिक्षेत्र अनूपपुर के किरर बीट अंतर्गत अंकुश,औढेरा के जंगल से दोपहर को किरर के जंगल में विचरण कर रहे हैं। शुक्रवार एवं शनिवार की मध्यरात्रि ग्राम बांका के कछराटोला एवं पचड़ीपानी में तीनों हाथियों ने ग्रमीणों के घरों में हमला बोलने से दो परिवार के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई।