बलरामपुर : एक मई को आयोजित होने वाले पीपीटी प्रवेश परीक्षा में 269 विद्यार्थी होंगे शामिल
बलरामपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा एक मई को पीपीटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में शुभ 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है। जिले में पीपीटी प्रवेश परीक्षा के लिए शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें 269 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।