योजनाओं का लाभ उठाकर युवा बनें आत्मनिर्भरः सांसद कुशवाह

Share

योजनाओं का लाभ उठाकर युवा बनें आत्मनिर्भरः सांसद कुशवाह

ग्वालियर, 06 मार्च (हि.स.)। क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि यूनियन बैंक के माध्यम से ग्राहकों को विभिन्न व्यवसायों हेतु ऋण प्रदान करने का जो कार्यक्रम आयोजित किया है वह सराहनीय है। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी युवओं को स्वयं के रोजगार स्थापित करने के लिये सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने स्वंय का रोजगार स्थापित करें और अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करने वाला बनें।

संसद कुशवाह गुरुवार को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित एमएसएमई आउटरीज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ग्वालियर जिले में स्थित सभी शाखाओं में संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सांसद कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केन्द्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक आलोक कुमार, संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, कैट संस्था के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, लीड बैंक अधिकारी अमिता शर्मा, जिला पंचायत के डीपीएम विनीत गुप्ता एवं लगभग 400 बैंकों के ग्राहक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के एस सोलंकी ने भी युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये शासन की विभिन्न योजनायें संचालित हैं। युवा इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करें। इस मौके पर जिला पंचायत के डीपीएम विनीत गुप्ता ने भी स्व-सहायता समूह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में अतिथियों के माध्यम से हितग्राहियों को 51 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।