धौला कुआं से महिला से बरामद हुआ 8.9 ग्राम चिट्टा
नाहन, 09 मार्च (हि.स.)। जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने धौला कुआं से एक महिला के कब्जे से 8.9 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धौलाकुआं में महिला संतोष पत्नी स्वर्गीय रघुवीर सिंह निवासी गांव खेरी,तहसील पोंटा साहिब मादक पदार्थ बेच रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त महिला को पकड़कर उसके कब्जे से 8.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया। महिला के खिलाफ थाना माजरा में नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित महिला के अन्य संभावित साथियों की तलाश भी जारी है।
—————