विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में बिजनौर के प्रियांशु का चयन
बिजनौर, 7 मार्च (हि.स.)। जर्मनी में दो माह बाद मई 2025 में आयोजित होने वाली विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में जिले के प्रियांशु का चयन हुआ है। उन्हें शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर राइफल स्पर्धा के लिए चुना गया है।
शूटिंग कोच आकाश कुमार ने बताया कि 10 मीटर राइफल स्पर्धा के लिए ग्राम बहादुरपुर निवासी प्रियांशु पुत्र दानवीर सिंह को चयन किया गया है। वह इस स्पर्धा में चयनित होने वाले जिले के पहले खिलाड़ी हैं। वह उत्तर प्रदेश की ओर से अब तक पांच बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं।
कोच ने बताया कि स्पर्धा में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रियांशु रोजाना चार से पांच घंटे का अभ्यास कर रहा है ताकि वह शानदार निशानेबाज प्रदर्शन कर सके।
वहीं प्रियांशु का विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में चयन होने पर कहना है कि यह व्यक्तिगत व जिले के शूटिंग खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन के लिए बहुत बड़ा मौका है। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। प्रियांशु के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।