हिसार : एचएयू का एग्रीकल्चर कालेज बना ओवरऑल चैम्पियन

Share

हिसार : एचएयू का एग्रीकल्चर कालेज बना ओवरऑल चैम्पियन

अंकित पुरूष वर्ग में तो इशिका महिला वर्ग में

रही बेस्ट एथलीट

दो दिवसीय 52वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता संपन्न

हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

में आयोजित 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट संपन्न हुई। प्रतियोगिता में एग्रीकल्चर कालेज,

बावल ने पुरुष वर्ग व महिला वर्ग में चैम्पियनशिप ट्राफी जीती। ओवरऑल चैम्पियन एग्रीकल्चर

कालेज हिसार रहा। प्रतियोगिता में बेसिक सांइस कालेज के अंकित को

पुरुष वर्ग में तथा कृषि महाविद्यालय, बावल की छात्रा इशिका को महिला वर्ग में बेस्ट

एथलीट घोषित किया गया। इन दोनों खिलाडिय़ों को डॉ. सत्य प्रकाश आर्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

की ट्राफी प्रदान की गई।

दो दिन चली इस खेलकूद प्रतियोगिता में हरियाणा

कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के करीब 500 विद्याथियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता

के समापन अवसर पर कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सभी विजेताओं

को बधाई दी और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए।

कुलपति ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय

के विद्यार्थी शिक्षा और अनुसंधान में नहीं बल्कि खेलों में भी आगे बढ़ रहे हैं। खेलों

में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन और भाईचारे की भावना विकसित होती है। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने सभी का

स्वागत करते हुए बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के 26 इवेंट में 322 छात्र एवं

176 छात्राएं शामिल रही। मंच का संचालन सहायक छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. सुशील

कुमार लेगा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के अधिष्ठाता, निदेशक,

अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में विद्यार्थी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।