पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, ढाई लाख से ज्यादा के काटे चालान
हरिद्वार, 2 मार्च (हि.स.)। रविवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने ढाई लाख से ज्यादा रुपये का चालान काटा।
पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि रविवार को जनपद हरिद्वार में सत्यापन अभियान चला कर कुल 1622 किरायेदारों का सत्यापन मौक़े पर किया गया। इस दौरान 26 मकान मालिकों का सत्यापन न कराने पर चालान कर 2,60,000 का जुर्माना लगाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान 58 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 14,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।