हादसे में घायल की मदद को रुके डिप्टी सीएम, अपनी गाड़ी से भेजा हॉस्पिटल
ऊना, 06 मार्च (हि.स.)। जनसेवा का असली अर्थ तब सामने आता है, जब संवेदनशील नेतृत्व बिना देर किए ज़रूरतमंद की मदद के लिए आगे बढ़ता है।
हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में ऐसा ही एक मानवीय उदाहरण देखने को मिला, जब उप मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रोक कर सड़क पर घायल व्यक्ति की सहायता की। मामला पालकवाह का है, जहां सड़क पर घायल व्यक्ति की हालत देख उप मुख्यमंत्री ने बिना एक पल गंवाए अपने काफिले को रोका और खुद अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल भेजा।
स्थानीय लोग उनकी इस मानवीय पहल की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यही होता है सच्चा जनसेवक।
—————