न्यू झज्जर-फर्रुखनगर रेलवे प्रोजेक्ट का सर्वेक्षण कार्य शुरू
झज्जर, 7 मार्च (हि.स.)। प्रस्तावित न्यू झज्जर-फर्रुखनगर रेलवे लाइन को लेकर डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़े सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में उत्तरी रेलवे की तरफ से सीनियर एक्सईएन नीतीश गर्ग ने पीपीटी के जरिये विस्तार से प्रोजेक्ट के बारे में जानकार दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना अभी प्रारंभिक चरण में है, और इसके लिए भूमि अधिग्रहण, सड़क एवं ओवरहेड क्रॉसिंग की स्थिति तथा प्रमुख संरचनाओं का अध्ययन किया जा रहा है।
मीटिंग में वन विभाग, यूएचबीवीएनएल, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), एनएचएआई आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी प्रदीप दहिया ने रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी के विषय में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित न्यू रेलवे लाइन करीब 26 किलोमीटर लंबी है। इसके निर्माण में यह रेलवे लाइन राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों के बीच से गुजरेगी। रेलवे लाइन के लिए वर्तमान में दो स्थानों नंगला व सिलाना गांवों में रेलवे स्टेशनों का निर्माण होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल लाइन को लेकर अभी सर्वे का कार्य चल रहा है व इस प्रोजेक्ट पर करीब 1300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उपायुक्त ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट से जुड़े उनके हितों के बारे में जानकारी एकत्रित करने के निर्देश। मीटिंग में डीएफओ झलकार उयके, एसडीएम रविंद्र यादव, डीजीएम पीजीसीआईएल दुर्गेश झा, एक्सईएन यूएचबीवीएनएल प्रदीप कुमार, एक्सईएन सिंचाई विभाग डीएस ढिल्लो, साइट इंजीनियर एनएचएआई अनीश राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————