स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं युवा : आनंदीबेन पटेल

Share

स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं युवा : आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने एनएसएस स्वयंसेवकों को मेडल प्रदान किए

लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से गुरूवार को राजभवन में गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 12 स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं और दलनायक डॉ. प्रीति ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राज्यपाल ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए सबसे पहले स्वयं को मजबूत करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता युवाओं की आदत बननी चाहिए। वे अपने विश्वविद्यालय और छात्रावास में स्वच्छता अभियान चलाएं, जिससे अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होकर इसमें शामिल हों। उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज की समस्याओं को पहचान कर उनके समाधान के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे स्वयं साफ-सफाई किया करते थे और स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते थे। उन्होंने स्वयंसेवकों से भी स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करने और समाज में जागरूकता फैलाने की बात कही। यह भी कहा कि राष्ट्रपिता ने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने के लिए अनेक कार्य किए। उन्होंने अस्पृश्यता के खिलाफ अभियान चलाया और समानता का संदेश दिया। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे भी समाज में किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने में योगदान दें और एक समरस समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

उन्होंने दहेज प्रथा और नशे की लत काे समाज के लिए घातक बताया। इससे कई परिवार बर्बाद हो जाते हैं। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि जेल में बंद अधिकतर कैदी दहेज प्रथा से जुड़े मामलों के कारण सजा काट रहे हैं। ऐसे में समाज को इन बुराइयों से मुक्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। राज्यपाल ने कहा कि वे इस अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें।

इस अवसर पर राजेश तिवारी, युवा अधिकारी, डॉ. अमरेंद्र कुमार, लखनऊ विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक, शुभंकर, अश्विनी (राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार) सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

—————–