राजतंत्र नहीं हो सकता लोकतंत्र का विकल्पः प्रचंड

Share

राजतंत्र नहीं हो सकता लोकतंत्र का विकल्पः प्रचंड

काठमांडू, 15 मार्च (हि.स.)। नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के समर्थन में देशभर में सड़कों पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्पकमल दहाल ‘प्रचंड ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र का विकल्प कभी राजतंत्र नहीं हो सकता।

प्रचंड ने सिन्धुपालचोक जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र शाह को वर्ष 2001 के दरबार हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया। उन्होंने दरबार हत्याकांड की नए सिरे से जांच करवाने की भी मांग की है। उल्लेखनीय है कि एक जून 2001 को नेपाल के शाही परिवार के सदस्यों की नारायणहिती पैलेस में हत्या कर दी गई थी, जिसे दरबार हत्याकांड के नाम से जाना जाता है। इस घटना में राजा बीरेंद्र और रानी ऐश्वर्या सहित शाही परिवार नौ सदस्यों की मौत हो गई थी।

माओवादी नेता प्रचंड ने कहा कि जिस व्यक्ति पर अपने ही परिवार के लोगों की हत्या का आरोप है वह फिर से राजा बनने का ख्वाब देख रहा है। ज्ञानेंद्र शाह के अतीत को जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने भाई के वंश का विनाश नहीं रोक पाया, वो व्यक्ति किस आधार पर फिर से राजा बनने का ख्वाब देख रहा है।

प्रचंड ने कहा कि जब वे पहली बार प्रधानमंत्री बने थे उसी समय दरबार हत्याकांड की जांच कराने का प्रयास किया था पर षडयंत्र के तहत उनकी सरकार गिरा दी गई थी। उन्होंने ज्ञानेंद्र शाह को चेतावनी दी कि वो अपना षड्यंत्र बंद नहीं करते तो दरबार हत्याकांड की फाइल फिर से खोल दी जाएगी। इसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।

—————