सड़क दुर्घटना में एक युवक की माैत, दाे घायल

Share

सड़क दुर्घटना में एक युवक की माैत, दाे घायल

जगदलपुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बनियागांव निवासी युवक अपने दोस्त के साथ नंदपुरा का मेला देखने जा रहा था। इसी दाैरान सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से जाेरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दाे युवक घायल हाे गए जिसे उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनियागांव निवासी पीलू राम राणा उम्र 47 वर्ष अपने गांव के अपने साथी अर्जुन के साथ आज शनिवार काे मोटरसाइकिल पर सवार होकर नंदपुरा का मेला देखने जा रहे थे, नंदपुरा एटीएम के पास सामने से आ रही एक दूसरे मोटर साइकिल से भिड़ंत हाे गई । इस दुर्घटना में दाे मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक घायल हो गए घायलों को मेकाॅज लाया गया, जहां उपचार के दौरान पीलूराम ने दम तोड़ दिया, वहीं दाे घायल युवकाें का उपचार जारी है। आज शनिवार काे मृतक के शव का पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

—————