गन्नौर में जलभराव को लेकर 30 को थमाए नोटिस

Share

गन्नौर में जलभराव को लेकर 30 को थमाए नोटिस

सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के गन्नौर में जलभराव और नालियों के अवरुद्ध होने की

समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अवैध

रूप से घरेलू और शौचालय का पानी नगरपालिका नालों में छोड़ने से जल निकासी बाधित हो

रही है। जनस्वास्थ्य विभाग से सीवर कनेक्शन न होने के कारण कई नालियां जाम हो चुकी

हैं, जिससे बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति और भी विकट हो सकती है।

इस समस्या को देखते हुए नगरपालिका ने मकान मालिकों को नोटिस

जारी करना शुरू कर दिया है। अब तक 30 मकान मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं, जिनमें उन्हें

जनस्वास्थ्य विभाग से अपने घरों की पानी निकासी के लिए सीवर कनेक्शन लेने का निर्देश

दिया गया है। साथ ही, एनजीटी के आदेशों की अनदेखी करने वालों को चेतावनी दी गई है कि

जल्द से जल्द सीवर कनेक्शन न लेने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका ने वार्ड

पार्षदों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए जागरूक

करने को कहा है।

कुछ दिन पहले एसडीएम प्रवेश कादियान ने नगरपालिका अधिकारियों

के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। नगरपालिका सचिव

नितिन वत्स ने बताया कि जलभराव की समस्या को रोकने के लिए नगरपालिका पूरी सख्ती बरत

रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और समय रहते सीवर

कनेक्शन न लेने वालों के खिलाफ कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे।

—————