उत्तराखंड के चारो धामों पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होः स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज
हरिद्वार, 16 मार्च (हि.स.)। अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने केदारनाथ समेत उत्तराखंड के सभी चारों धामों एवं तीर्थ स्थलों पर गैर हिंदू के प्रवेश एवं व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है।
महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह उत्तराखंड के चारों धामों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश एवं उनके व्यापार करने पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि धर्मस्थलों पर व्यापार करने वाले गैर हिंदू, हिंदू बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाकर सनातन की आस्था पर चोट करने का कार्य कर रहे हैं। इसके अनेकों उदाहरण पूर्व में सामने आ चुके हैं।
उन्होंने उत्तराखंड की धामी सरकार से अनुरोध किया कि उत्तराखंड के चारो धाम समेत सभी धर्मस्थलों पर गैर हिंदुओं का प्रवेश एवं व्यापार निषेध होना चाहिए।
—————