नारनौल में अवैध पत्थर ढोते ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी, दो लाख 15 हजार का ठोका जुर्माना

Share

नारनौल में अवैध पत्थर ढोते ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी, दो लाख 15 हजार का ठोका जुर्माना

-टास्क फोर्स ने 190 वाहन किए चैक

नारनाैल, 7 मार्च (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन तथा खनिज के अवैध तरीके से परिवहन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली अवैध पत्थर ले जाते पकड़ा गया।

गुरूवार को जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन विभाग, पुलिस विभाग, फॉरेस्ट विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम नांगल चौधरी क्षेत्र में गस्त पर थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थर का अवैध परिवहन करते पकड़ी गई। ऐसे में नियम अनुसार इस पर दो लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में टीम ने 190 वाहन चैक किए।

उन्होंने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह लगातार भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक की ओर से भी समय-समय पर मीटिंग बुलाकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

—————