मोहल्ला क्लीनिक के लिए किराये का भवन और मरीजों की जांच व टेस्ट तक में घोटाला हुआ : वीरेंद्र सचदेवा
नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के लिए जगह किराए पर लेने और मरीज की जांच व टेस्ट तक हर काम में घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देखकर अच्छा लगा कि दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जो कहते थे कि उनकी याददाश्त चली गई है, वो आज सामने आए। जैन ने अपने कार्यकाल के सबसे बड़े घोटाले मोहल्ला क्लीनिक को खोलने के लिए सरकारी जगहों को छोड़ कर किराए की जगह लेने के अपनी सरकार के घोटाले का विफल बचाव करने का प्रयास किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हम आशा करते हैं कि जिस तरह आज सत्येंद्र जैन की याददाश्त मोहल्ला क्लीनिक के बचाव के लिए लौटी, उसी प्रकार उन आर्थिक घोटालों का सच कबूलने के लिए भी लौटेगी। केजरीवाल सरकार से पहले भी दिल्ली में लगभग 400 सरकारी डिस्पेंसरी थीं। उनमें से अधिकांश को केजरीवाल ने बंद कर मोहल्ला क्लीनिक खोले और बड़ा भ्रष्टाचार किया। मंत्रियों एवं विधायकों से जुड़े आआपा समर्थकों के परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए और उन्हें बाजार दाम से कहीं अधिक किराए देकर किक बैक लिए गए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अब जब सत्येंद्र जैन की याददाश्त लौट ही रही है तो वह बताएं कि आखिर क्यों मोहल्ला क्लीनिक खोलते हुए उपलब्ध सरकारी डिस्पेंसरी एवं अन्य परिसरों की उपेक्षा की गई। सत्येंद्र जैन बताएं कि क्या यह सच नहीं कि मोहल्ला क्लीनिकों के लिए जो किराए चुकाए गए, वह बाजार भाव से अधिक नहीं थे और क्या वह इसकी जांच को तैयार हैं ? सत्येंद्र जैन जवाब दें कि यह सच नहीं की सीएजी रिपोर्ट ने भी मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले मरीजों की जांच , टेस्ट आदि भुगतान पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए जांच की आवश्यकता की ओर इशारा किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में जरूरत अनुसार स्वास्थ्य क्लिनिक एवं जांच सेंटर सरकारी परिसरों में खुलेंगे।
—————