श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में बंटा खिचड़ी महाप्रसाद

Share

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में बंटा खिचड़ी महाप्रसाद

रांची, 1 मार्च (हि.स.)।

फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के अवसर पर शनिवार को दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण भक्तों में किया गया। इसके पूर्व छह रसों से युक्त सात प्रकार के स्वादिष्ट अन्न एवं सात प्रकार की सब्जियों के साथ महाप्रसाद खिचड़ी तैयार की गई और पद्मावती वल्लभ भगवान श्रीश्रीनिवास को भक्तिपूर्वक समर्पित किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान विष्णु वेंकटेश्वर का भजन करना चाहिए। भगवान के भजन से सब विघ्न नष्ट हो जाते हैं और उन्हीं के चढ़ाये हुये नैवेद्य प्रसाद को ग्रहण करना चाहिए। भगवान के चढ़ाये प्रसाद ग्रहण करने से उदर और मन की शुद्धि होती है और भगवान जनार्दन श्रीवेंकटेश्वर के पूजित होने पर मनुष्य परम मोक्ष को प्राप्त कर लेता है।

वहीं खिचड़ी महाप्रसाद का भोग शशि भूषण, वीणा सिंह और कल्पना अग्रवाल की ओर से बांटा गया।

इस अवसर पर राम अवतार नारसरिया, अनूप अग्रवाल, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, प्रदीप नारसरिया, रंजन सिंह और प्रभात मित्तल सहित अन्य मौजूद थे।

—————