दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल से मुलाकात की
नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, उपराज्यपाल के रूप में आपने दिल्ली के कोने-कोने को देखा व समझा और जब जन विरोधी ‘आप दा’ सरकार सत्ता में थी तब दिल्लीवालों की समस्याओं को सुना व समाधान किया। आपकी सरलता, दिल्ली की गवर्नेंस मॉडल की गहरी समझ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को लागू करने की संकल्प शक्ति को नमन करता हूं।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकार क्षेत्रों को लेकर तल्खी खूब दिखी थी। आआपा सरकार बार-बार उपराज्यपाल पर विकास कार्यों अड़ंगा लगाने का आरोप लगाकर धरना-प्रदर्शन करती रही। अधिकारियों की यह लड़ाई कई बार कोर्ट तक भी पहुंच गई थी।
प
—————