कैथल: महिला के कानों की बालियां छीनने का आरोपी गिरफ्तार

Share

कैथल: महिला के कानों की बालियां छीनने का आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 15 मार्च (हि.स.)। महिला के कानों की बालियां छीनने के मामले में एसआई संदीप कुमार ने आरोपी गांव खरंका निवासी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। गांव गोघ निवासी महिला सीता की शिकायत के अनुसार 13 मार्च की शाम खेत से रेहड़ी लेकर घर जा रही थी। कुछ समय बाद थेह खरंका रोड़ की तरफ से एक स्कूटी वाले ने आकर रेहड़ी रुकवाकर उसके कानों से सोने की बालियां झपट ली और भाग गया । जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से छीनी गई कानों की बालियां व वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई। आरोपी को शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

—————