झाबुआ: भगौरिया के रंग में रंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव, थाली बजाई, और कहा कि मुझे बहुत आनन्द आया
झाबुआ, 9 मार्च (हि.स.)। भगौरिया पर्व की सात दिवसीय श्रृंखला के तहत जिला मुख्यालय पर लगने वाले हाट बाजार में रविवार दोपहर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आए और उन्होंने भगौरिया हाट में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ इस पर्व की खुशी साझा की। मुख्यमंत्री हैलिकॉप्टर से गोपालपुरा हवाई पट्टी पर उतरे। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री को जनजातीय समुदाय की पसंदीदा झुलड़ी पहनाई गई, साथ ही साफा भी बांधा गया। हवाई पट्टी से मुख्यमंत्री भगौरिया गैर के साथ रोड शो करते हुए बस स्टैंड पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद जनजातीय लोगों के साथ भगौरिया उत्सव की खुशी साझा की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गोपालपुरा स्थित हेलीपेड पर पहुंचने पर, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर नेहा मीना, डी आई जी (इंदौर रेंज) निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, वन मंडलाधिकारी हरिसिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष कविता सिंगार सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उनकी अगवानी की गई।
भगौरिया पर्व की सात दिवसीय श्रृंखला के तहत रविवार को जिला मुख्यालय पर लगने वाले हाट बाजार में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आए , और उन्होंने भगौरिया हाट में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के हर्षोल्लास में सम्मिलित होते हुए उनके साथ पर्व की मस्ती का आनंद लिया। इस अवसर पर दूरस्थ इलाकों से भगौरिया हाट में आए लोगों ने अपने परंपरागत वाद्य ढोल मांदल और थाली बजाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। भगौरिया उत्सव के दौरान लगने वाले आज के इस हाट बाजार में विशाल भगोरिया गैर निकाली गई। इस गैर में 250 से अधिक ढोल मांदल समूह शामिल हुए। इस गैर में शामिल होते हुए एवं हाट बाजार में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ अपनी खुशी साझा करते हुए डॉ मोहन यादव ने भी थाली बजाकर उनके द्वारा बजाए जा रहे ढोल मांदल की कर्ण प्रिय ध्वनि के साथ तालमेल बैठाया। मुख्यमंत्री के द्वारा जब थाली वाद्य बजाया जाने लगा, तो वहां उपस्थित जनों ने कुर्राटी भरकर हर्षोल्लास पूर्वक मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दोपहर करीब दो बजे हैलिकॉप्टर से गोपालपुरा हवाई पट्टी पर उतरे और रोड़ शो करते हुए हाट बाजार के केन्द्र बस स्टैंड चौराहा पहुंचे। इस दौरान दिलीप गेट पर स्थित पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा स्थल को देखकर वे अपनी गाड़ी से नीचे उतर आए, और वहां उन्होंने दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जनजातीय क्षेत्र के विकास में उनके योगदान का स्मरण किया।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव झाबुआ के भगौरिया उत्सव में भाग लेने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उपस्थित जन समुदाय को भगौरिया पर्व बधाई दी। डॉ यादव ने कहा कि आज यहां आकर मुझे अद्भुत आनन्द आया। उन्होंने कहा कि हमने भगौरिया को राजकीय उत्सव के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है। आज भील समाज का बड़ा सम्मेलन हुआ, मैंने उनको भी बधाई दी है। यादव ने कहा कि भील समाज का गौरवशाली प्राचीन इतिहास रहा है। उन्होंने टंट्या मामा और राणा पुंजा के साथ दिवंगत नेता दिलीप सिंह भूरिया का भी आदर पूर्वक स्मरण किया।
—————