जबलपुर : थाने पहुंची युवती ने किया स्पा सेंटर को लेकर सनसनीखेज खुलासा

Share

जबलपुर : थाने पहुंची युवती ने किया स्पा सेंटर को लेकर सनसनीखेज खुलासा

जबलपुर, 6 मार्च (हि.स.)। ओमती थाने में बुधधार देर रात सनसनीखेज मामला सामने आया, शहर में संचालित एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है। जहां उसने बताया कि ग्राहकों को खुश करने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक ओमती थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया है कि वह असम के गुवाहाटी की रहने वाली है,पीड़िता के मुताबिक जब उसने अपने काम के सैलरी की मांग की तो उसे ग्राहकों के साथ सेक्स करने के लिए दबाव बनाया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी और यहां से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। हालांकि महिला नशे की हालत में थाने पहुंची थी। पहले तो पुलिस ने मामले को यह कहकर तलने की कोशिश कारी की महिला नशे में है परंतु जब मामले ने जब तूल पकड़ा एवं महिला ने बताया कि स्पा सेंटर में लड़कियों से देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर कई युवकों को हिरासत में लिया है वहीं स्पा सेंटर के संचालक से पूछताछ भी कर रही है। जबलपुर पुलिस इससे पहले भी कई स्पा सेंटरों में कार्रवाई कर चुकी है। कई स्पा सेंटर में देह व्यापार कराने के गंभीर आरोप लगे है।

विगत समय मदन महल थाना अंतर्गत एक स्पा सेंटर में नाबालिग छात्राओं से गलत कार्य कराए जाने को लेकर शिकायत सामने आई थी। अधिवक्ताओं एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा नाबालिग के पक्ष में कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन किया गया था। उसके बावजूद राजनीतिक रसूख के दखल के चलते पुलिस को कार्यवाही में रात्रि 1:00 बज गया था। इसके बाद दोपहर से बैठी मासूम का देर रात मुलाहिजा कराया गया था। शहर में कुकुरमुत्ता की तरह बढ़ते कुछ स्पा आखिर कैसे इतने अवैध कार्य कर रहे हैं यह जांच का विषय है।

—————