श्याम प्रभु के ध्वजा शोभयात्रा का हुआ स्वागत
रांची, 9 मार्च (हि.स.)। श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी महोत्सव के अवसर पर रविवार को श्री श्याम मंडल की ओर से प्रभु श्री श्याम की अलौकिक झांकियों के संग श्याम बाबा रांची नगर भ्रमण पर निकले।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु की अनुपम ध्वजा के संग सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष श्याम प्रेमी भी संग में थे। लोहिया चौक स्थित बजरंग ट्रेडर्स के बाहर हरियाणा संघ और रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने सभी श्री श्याम भक्तों का स्वागत किया।
इस अवसर पर श्याम प्रेमियों के बीच निर्मल जल और ठंडे पेय जूस का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से रथ पर विराजमान भगवान श्री श्याम पर पुष्प वर्षा, आरती और प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के ललित पोद्दार, विनोद जैन, पवन शर्मा, प्रमोद सारस्वत, सुरेश चंद अग्रवाल,मनोज बजाज, अंजय सरावगी, अजय खेतान, मनोज रूइया, पवन पोद्दार,राहुल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
—————