विशाल शर्मा ने अंतर विश्वविद्यालय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

Share

विशाल शर्मा ने अंतर विश्वविद्यालय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

नाहन, 7 मार्च (हि.स.)। डॉ. वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के छात्र विशाल शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंतर विश्वविद्यालय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

महाविद्यालय में ग्रुप वन समिति की समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने बताया कि विशाल ने पहले चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 3 से 7 मार्च 2025 तक एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया था।

विशाल शर्मा की इस उपलब्धि से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है और उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है

—————