कैथल: गांव छौत में कबड्डी प्रतियोगिता में नशे के दुष्परिणामों बारे करवाया अवगत

Share

कैथल: गांव छौत में कबड्डी प्रतियोगिता में नशे के दुष्परिणामों बारे करवाया अवगत

कैथल, 7 मार्च (हि.स.)। नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस टीम द्वारा नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत शुक्रवार काे डीएसपी बीर भान तथा नशा जागरूकता टीम द्वारा गांव छौत में कबड्डी खेल प्रतियोगिता करवाके युवाओं सहित आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने की अपील की।

इस दौरान डीएसपी बीर भान द्वारा युवाओं सहित अन्य को बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है और नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके है और बहुत से परिवार बेघर हो गए है। नशे से शरीर व घर दोनों का नाश होता है। किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए। युवाओं को खेल या अन्य गतिविधि में बेहतरीन कार्य करके अपने माता पिता, गांव समाज का नाम रोशन करना चाहिए।

नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। आमजन नशे से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।