हिसार : जिले में विभिन्न स्थानों पर शुरू हुई सरसों की सरकारी खरीद
हैफेड़ व हरियाणा वेयर हाउस की ओर से होगी खरीद
सरकारी प्रबंधों से खुश नजर नहीं आए किसान
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। जिले में सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। इसके
लिए 14 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां किसान फसल बेच सकेंगे। खरीद शुरू होने के बाद विभागीय
अधिकारी निगरानी में लगे रहे। सरसों खरीद शुरू होने के बाद पहले दिन शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों से किसान
अपनी सरसों लेकर खरीद केन्द्रों पर पहुंचे। सरकार की ओर से हैफेड और हरियाणा वेयर हाउस
ही सरसों की सरकारी खरीद करेगी। इस बार सरकार ने सरसों की खरीद के लिए सरकारी रेट
में भी बढ़ोतरी कर दी है। इस समय सरसों का एमएसपी 5960 रुपए तय किया है। पिछले दो दिनों
से मौसम भी खराब रहने के चलते सरसों की आवक पर प्रभाव पड़ने का अनुमान है। खरीद केन्द्रों
पर जहां सरसों की आवक शुरू हो गई है वहीं पछेती सरसों बिजाई वाले किसानअभी सरसों की कटाई में ही लगे हैं। बालसमंद व अग्रोहा
क्षेत्रों में सरसों की बिजाई का रकबा अधिक माना जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार गेहूं की सरकारी खरीद जिलेभर में शुरू हो गई है। इसके
तहत जिले में हिसार, हांसी, बास, लोहारी राघो, उकलाना, आदमपुर, नारनौंद, बरवाला, अग्रोहा,
घिराय, कैमरी, सिसाय, बालसमंद में खरीद हो रही है। उधर, अनाज मंडी में आए गांव गंगवा निवासी किसान ने बताया कि अभी सरकारी खरीद
शुरू नहीं हुई है। हम सरसों की फसल लेकर सुबह आए थे। हमने प्राइवेट में 5811 रुपए प्रति
क्विंटल भाव में फसल बेची है। सरकारी में भाव इससे कुछ ज्यादा है। कुछ और किसान भी
आए है, उन्होंने भी अपनी फसल प्राइवेट में बेची है। किसानों ने खरीद कार्य सुचारू किए
जाने की मांग की है।