विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
खूंटी, 9 मार्च (हि.स.)। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम विद्यालय और कल्याण विभाग की ओर से संचालित अन्य आवासीय उच्च विद्यालयों में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन बिरसा कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन और बिरसा कॉलेज के ब्लॉक-ए में किया गया। उक्त विद्यालयों की कक्षा छह, सात एवं आठ में नामांकन के लिए लगभग 1271 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे।
उपायुक्त लोकेश मिश्रा के दिशा-निर्देशानुसार परीक्षा के निष्पक्ष एवं सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों की ओर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, जिससे परीक्षा पूर्ण अनुशासन और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि की कोई सूचना नहीं है। सभी परीक्षार्थियों ने नियमानुसार अपने प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ परीक्षा में भाग लिया।
—————