दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, किसानों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत की
भोपाल, 7 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत की है। इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शिकायत की है कि वर्तमान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है और उन्हें लाभ से वंचित किया जा रहा है।
दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को अपने पत्र में आराेप लगाते हुए कहा है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में गरीब किसानों को 5 हॉर्स पावर तक के विद्युत पंप कनेक्शन निःशुल्क देने का प्रावधान किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस योजना में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि विद्युत विभाग द्वारा योजनांतर्गत कनेक्शन लेने वालों से पुनः कनेक्शन कराने के नाम पर राशि वसूली जा रही है और अन्य प्रकरणों में फर्जी तरीके से बिना आवेदक की जानकारी के योजनांतर्गत कनेक्शन दिये जा रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के गरीब किसानों को सुविधा प्रदान कराने की लिये बनाई गई योजना से भाजपा सरकार द्वारा उन्हें लाभ से वंचित किये जाने तथा फर्जी तरीके से योजनांतर्गत किये गये कनेक्शनों की जांच कराते हुए उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों के विरूद्ध एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कराने हेतु संबंधित को उचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।
—————