मणिकर्ण घाटी में चरस तस्करी के आरोप में केरला का युवक गिरफ्तार
कुल्लू, 15 मार्च (हि.स.)। मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में केरल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मणिकर्ण के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी की टीम ने स्वस्तिक कैम्प, डुंखरा के समीप गश्त के दौरान युवक साजी बाबू (27) पुत्र बाबू एंटनी, निवासी कुरीन हाउस डाकघर कुलपाली तहसील चौर, जिला एर्नाकुलम, केरला को पकड़ा। उसके कब्जे से 363 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना मणिकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है, ताकि नशे की तस्करी और बिक्री के रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।
—————