(अपडेट) बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी ठंडक, फसलों को पहुंचा नुकसान

Share

(अपडेट) बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी ठंडक, फसलों को पहुंचा नुकसान

जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी का असर कम हुआ है और सुबह-शाम हल्की ठंडक बढ़ी है। बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश से गेहूं, जौ, चना सहित अन्य फसलें भीग गई तो वहीं ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। शनिवार को प्रदेश के 9 शहरों का दिन का पारा 35 पार तो वहीं 6 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा। 38.7 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ दिन और 25 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भीलवाड़ा, वनस्थली, कोटा, बाड़मेर, फलौदी, बारां, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ का दिन का पारा 35 पार रहा तो वहीं जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बाड़मेर और अजमेर का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा है। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। प्रदेश में शुक्रवार शाम को जयपुर, चूरू और श्रीगंगानगर में मौसम बदला और बरसात हुई। चूरू में बारिश के साथ ओले गिरे। जिले के सादुलपुर इलाके के कई गांवों में 20 मिनट तक बारिश हुई और चने के आकार के ओले गिरे। इस दौरान जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। इससे पहले गुरुवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बीकानेर और चूरू समेत कई जिलों में बादल बरसे। चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़ और बानसूर में ओलावृष्टि भी हुई। सीकर में सर्वाधिक 8 मिमी और अलवर में 2.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को नोहर के रामगढ़ में सबसे ज्यादा 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश के बाद यहां पर कपास की बुआई हो सकती है।

फसलों के नुकसान होने की आशंका

ओलावृष्टि, आंधी और बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। वर्तमान में रबी की फसल (गेंहू, सरसों, तारामीरा, चना) की फसलें पक गई है और कई जगह कटाई चल रही है। इसके अलावा कई जिलों में फसलें कटकर जिंस के रूप में मंडियों में बिकने आ गई है और खुले में पड़ी है। इन फसलों के गीले होने से इनके नुकसान पहुंचने की आशंका है। 16 मार्च से इस सिस्टम का असर खत्म हो जाएगा और प्रदेश में आसमान फिर से साफ होगा और धूप निकलेगी।

जयपुर में छाए रहे बादल, चली हवाएं, पारा गिरा

जयपुर में शनिवार को दिनभर छितराए बादल छाए और हवाएं चली। इससे जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन और रात के पारे में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में दिनभर बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली देखने को मिली। वहीं शुक्रवार दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और बादल छाने के बाद के कुछ इलाकों में बारिश हुई। प्रताप नगर, सांगानेर, जगतपुरा, मालवीय नगर, दुर्गापुरा के एरिया में बारिश हुई, जबकि वैशाली, चारदीवारी एमआई रोड, कलेक्ट्रेट के आसपास मौसम ड्राई रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर शहर में 1.5 मिलीमीटर बरसात हुई। शनिवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया।

—————