समिति की हुई बैठक, कुलदीप साव बने अध्यक्ष

Share

समिति की हुई बैठक, कुलदीप साव बने अध्यक्ष

चतरा, 9 मार्च (हि.स.)। टंडवा के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल चुन्दरु धाम परिसर में नये सूर्य मंदिर बनाने और सफल संचालन के लिए आजीवन सदस्य बने सदस्यों की एक बैठक चुनाव को लेकर हुई। रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता टंडवा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेन्द्र नायक और संचालन रंजीत गुप्ता ने की। बैठक में सर्वसम्मति से गाड़ी लौंग के कुलदीप साव को अध्यक्ष, शंकर गुप्ता सचिव और व्यवसायी विकास कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष बनाये गये।

इसके अलावा कमेटी के अन्य पदों पर चुनाव को लेकर होली के बाद तिथि निर्धारित की जायेगी। चुनाव के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक टीम के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।

इस मौके पर वनांचल इंटर कॉलेज के सचिव जयप्रकाश नायक, अक्षयवट पांडे, जयमंगल नायक, बासुदेव बसंत, बिगुल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, शंकर चौरसिया, तिलेश्वर साव, कृष्णा साहू, संजीत गुप्ता, बिनय सिन्हा, अनिल दास, बलराम गुप्ता, भुनेश्वर गुप्ता, रामविलास साव, मुकेश कुमार, विकास मालाकार सहित अन्य शामिल थे।

—————