सिरसा: दिग्विजय चौटाला ने खाप के फैसले पर वापस ली शिकायत

Share

सिरसा: दिग्विजय चौटाला ने खाप के फैसले पर वापस ली शिकायत

सिरसा, 15 मार्च (हि.स.)। पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर भिवानी जिला के गांव धनाना में असामाजिक तत्वों द्वारा ऊपर चढक़र रील बनाकर अनादर करने के मामले में शनिवार को हुई पंचायत में माफी मांगने के बाद जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह ने सिरसा पुलिस को दी शिकायत वापस ले ली है। दिग्विजय चौटाला ने कहा की सर्वसमाज ने पंचायत कर जो भी फैसला लिया वह उसका स्वागत करते हैं। समाज से बड़ा कोई नहीं होता इसलिए वह जाटू खाप 84 के फैसले का स्वागत करते है और अपनी शिकायत वापस लेते हैं।

साथ ही दिग्विजय ने कहा कि महापुरुष किसी भी एक जाति समुदाय के नहीं होते अलबत्ता वह सबके होते हैं। आज 36 बिरादरी के लोगों में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा अपमान पर गुस्सा है। वह सर्व समाज का सम्मान करते हैं और निकट भविष्य में महापुरुषों की प्रतिमाएं खंडित न हो ऐसा कानून भी बनाए जाने की मांग सरकार से करते हैं। दिग्विजय ने जाटू खाप 84 के फैसले का दिल से स्वागत करते हुए सर्व समाज के बुजुर्गों का धन्यवाद भी किया। गौरतलब है कि इस मामले में चौ. देवीलाल के पड़पौते एवं जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह ने बीते दिवस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिरसा के एसपी को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी।

—————