मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज से, 12 मार्च को पेश होगा राज्य का वार्षिक बजट
भोपाल, 10 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा। इस पद्रह दिवसीय सत्र में सदन की कुल नौ बैठकें होंगी। सत्र के दौरान बुधवार, 12 मार्च को मोहन यादव सरकार राज्य का वार्षिक बजट पेश करेगी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 1448 एवं अतारांकित प्रश्न 1491 कुल 2939 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की एक, अशासकीय संकल्प की 24, शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा।
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगुभई पटेल का अभिभाषण होगा। अगले दिन 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा राज्य सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसी दिन राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रस्तुत किया जाएगा और इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। वहीं, 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा राज्य का साल 2024-25 का बजट पेश करेंगे, जबकि 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी। बजट के अगले दिन चर्चा होने के बाद 14 मार्च को होली, 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश होगा।
बजट सत्र के दौरान 17 मार्च और 18 मार्च को बजट पर चर्चा होगी, जबकि 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्टी रहेगी। वहीं, 20 मार्च को प्रश्नकाल के बाद मांगों पर मतदान और बजट पर चर्चा होगी। 21 मार्च को प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा कराकर पारित किया जाएगा। इसके बाद अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे। 22 और 23 मार्च को अवकाश के बाद 24 मार्च को प्रश्नकाल के बाद अन्य शासकीय काम होंगे और विधानसभा का सत्र खत्म हो जाएगा।
राज्य सरकार का पिछला बजट 3.65 लाख करोड़ रुपए का था। इस बार का वार्षिक बजट 4.20 लाख करोड़ रुपये का होगा। इस बजट में सरकार का फोकस किसान, महिला और युवा पर होगा। सिंहस्थ को लेकर भी सरकार प्रावधान कर सकती है। बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी तो वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।