जबलपुर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े शक्ति केंद्र बनने की राह पर
जबलपुर, 01 मार्च (हि.स.)।मध्यप्रदेश कि संस्कारधानी जबलपुर इन दिनों भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े शक्ति केंद्र बनने की राह पर है। यह बात बाहुबली फेम राना दग्गुबाती ने कही है।
दरअसल, वीडियो संदेश के माध्यम से उन्होंने कहा कि वह इस सिनेमाई यात्रा को देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव की भूमिका निभाने वाले राना ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के विकास के लिए अच्छी नीतियों के निर्माण विशेष तौर पर फिल्म नीति को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत धन्यवाद देते हैं। उन्होंने लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राकेश सिंह ने दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत के कलाकारों और निर्माताओं को जो सहयोग दिया है वह अमूल्य है।
वीडियो संदेश में तेलगू अभिनेता वेंकटेश के बड़े भाई और अभिनेता राना दग्गुबाती के पिता तथा दक्षिण भारतीय निर्माता परिषद के अध्यक्ष डी. सुरेश बाबू ने कहा कि वह जबलपुर फिल्म सिटी के निर्माण के लिए कठिन परिश्रम कर रहे पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड प्रमुख शिव शेखर शुक्ला तथा इस फिल्म सिटी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे लोगों को शुभकामनाएं देते हैं।
जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कति परिषद –जेएटीसीसी- के सीइओ हेमंत सिंह ने बताया कि जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए वह सभी आधारभूत ढांचा उपलब्ध है जो जरूरी होता है, प्रशासन फिल्म निर्माताओं को हर तरह से सहयोग करने तत्पर है। बिंयोड स्टूडियोज के एमडी भारत भूषण ने कहा कि वह एक फिल्म जबलपुर में शूट कर चुके हैं जो जल्द रिलीज होगी इस फिल्म में प्रदेश के दो हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि नर्मदे नाम की फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लाचिंग लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने की नर्मदा प्रकटोत्सव पर की थी । एक मिनट 16 सेकंड के वीडियो में राणा ने जय महाकाल तथा डी सुरेश ने नर्मदे हर का जयघोष लगाया।
उल्लेखनीय है कि उक्त बातें जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले में आयोजित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान शनिवार को वीडियो संदेश के मध्यम से फिल्म जगत से जुड़ी सामने आई हैं।
—————