संजय निषाद ने निकाली संवैधानिक अधिकार यात्रा

Share

संजय निषाद ने निकाली संवैधानिक अधिकार यात्रा

अयोध्या, 16 मार्च (हि.स.)।निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने 2027 की विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं। रविवार को संजय निषाद ने सर्किट हाउस से संवैधानिक अधिकार निकाली।संजय निषाद यात्रा में बुलेट से निकले । यात्रा भरत कुंड के लिए रवाना हुई।

इस अवसर पर संजय निषाद ने कहा कि संवैधानिक अधिकार यात्रा के चलते निषाद समुदाय के मतदाताओं को एकजुट करने निकला हूं, उन्हें जगाने निकला हूं, पिछली सरकारों में निषाद समुदाय के अधिकारियों को संविधान में छीना है।बेईमानों ने 1994 में ओबीसी में डाल दिया था, केवट मल्लाह पिछड़ी खाएंगे खिचड़ी।

उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2016 को अधिसूचना जारी हुई, मल्लाह अब नहीं पिछड़ी नहीं खाएंगे खिचड़ी, जिस तरह से अपर कास्ट ने आवाज उठाकर 10% आरक्षण ले लिया। महिलाओं ने 33% ले लिया, इसी तरह से निषाद समुदाय भी इकट्ठा हाे रहे, अपना अधिकार लेंगे।

सहारनपुर से सोनभद्र संवैधानिक अधिकार यात्रा जाएगी। 55 जिलों की यात्रा पूरी हो चुकी है । 200 निषाद बाहुल्य इलाकाें में 40 हजार से एक लाख निषाद मतदाता हैं।