राजगढ़ः झगड़े में शामिल 9 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपित पर जिलाबदर की कार्रवाई

Share

राजगढ़ः झगड़े में शामिल 9 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपित पर जिलाबदर की कार्रवाई

राजगढ़,9 मार्च(हि.स.)। मलावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच दिन पहले ग्राम कानरखेड़ी में रास्ते को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य आरोपित पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त सात ट्रेक्टर-ट्राॅली जब्त किए है, जिनकी कुल कीमत 35 लाख तीस हजार रुपए है।

थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने रविवार को बताया कि 4 मार्च को ग्राम कानरखेड़ी व सीलखेड़ा रोड़ पर रास्ते को लेकर मारपीट की गई थी, जिसमें 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विवाद में शामिल ज्ञानसिंह (30)पुत्र हरीसिंह मेवाड़े, सूरज(40)पुत्र बद्रीलाल यादव, विनोद (25)पुत्र कमलसिंह यादव, अभिषेक(36)दशरथसिंह, अखिलेश(36)पुत्र ग्यारसीराम यादव, सोनू(25)पुत्र रोड़जी यादव, लखन (30)पुत्र ग्यारसीराम यादव, रवि(23)पुत्र भारतसिंह राजपूत और रोशन यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने झगड़े में प्रयुक्त चार ट्रेक्टर-ट्राॅली सहित तीन अवैध रेत से भरे वाहन जब्त किए है, जिनकी कुल कीमत 35 लाख 30 हजार रुपए है। पुलिस ने मुख्य आरोपित ज्ञानसिंह मेवाड़े के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रकरण तैयार किया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी, एएसआई समीर खान, युधिष्ठर शर्मा, जगदीश सेन, प्रआर.ओमप्रकाश मीना, देवीसिंह, विनोद यादव, आर.महेश, सुनील सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————