हिसार में राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, फाइनल रिहर्सल आयोजित
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हुई फाइनल रिहर्सलहिसार, 9 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए रविवार को फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें दीक्षांत समारोह की संपूर्ण तैयारियों और व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई। रिहर्सल कार्यक्रम में एडीजीपी अजय सिंघल, एडीजीपी एम. रवि किरण, आईजी पंकज नैन, उपायुक्त अनीश यादव, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, एसीयूटी कनिका गोयल ने समारोह की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।रिहर्सल कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात शैक्षणिक शोभायात्रा के माध्यम से मुख्य अतिथि को मंच पर सम्मान पूर्वक लाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने की औपचारिक प्रक्रिया को सांकेतिक रूप से संपन्न कराया। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, अतिथियों और मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, सुरक्षा प्रबंध आदि की समीक्षा की गई। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परिधान धारण करने और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से पहनने का आग्रह किया।सोमवार को हिसार आएंगी महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मुउपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को हिसार दौरे पर रहेंगी। इस दौरान महामहिम गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महामहिम द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा सहित अन्य अतिथिगण शिकरत करेंगे।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हिसार के पीस पैलेस में भी लिया व्यवस्थाओं का जायजाइसके उपरांत मंडलायुक्त ए.श्रीनिवासन तथा उपायुक्त अनीश यादव ने जिला प्रशासन के वरिष्ठï अधिकारियों के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हिसार के पीस पैलेस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फाइनल रिहर्सल का भी आयोजन किया गया। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे को लेकर सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इनके अलावा अन्य आवश्यक प्रबंध भी पूर्ण किए जा चुके हैं। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम स्थलों तथा उसके आसपास क्षेत्र के 1000 मीटर के दायरे में किसी भी मानव रहित वाहन (यूएवी) की उड़ान प्रतिबंधित की गई है। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।रिहर्सल कार्यक्रम में हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, अतिरिक्त निगमायुक्त शालिनी चेतल, नगराधीश हरिराम, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक अमित पवार, तहसीलदार नवदीप राठी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता ओमबीर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।